murder in kanpur

सास-बहु के झगडे में बीच बचाव करने पहुचे ससुर की चाक़ू घोपकर हत्या

रिश्तों का कत्ल भी आम बात है क्योंकि,रिश्तों से बढ़कर इंसान के लिए अब पैसे हो गए हैं,ताज़ा मामला कानपुर के बिधनू क्षेत्र के एक गांव का है,जहां रविवार को एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी के दिल को झकझोर के रख दिया।

murder in kanpur
साभार :- दैनिक जागरण

सास से झगड़ा कर रही बहु के बीच बचाव करने आये ससुर को ही बहु ने मौत के घाट उतार दिया,रविवार को बिधनू के एक गांव में सड़क किनारे खेत के रुपयों के मामले ने 68 वर्षीय रामसनेही की जान लेली। आपको बता दें कि बिधनू थाना क्षेत्र के नगला विश्रामपुर गांव में रहने वाले रामसनेही राजपूत कुछ समय पहले सड़क के किनारे मौजूद अपने खेत को 25 लाख में बेच आये थे,जिसके बाद से ही उनके छोटे बेटे की पत्नी कामिनी रामसनेही से 10 लाख रुपयों की मांग कर रही थी और रामसनेही पर दबाव बना रही थी,इसी बात को लेकर कामिनी अपनी सास कुसमा से विवाद कर बैठी और रविवार की सुबह सास ओर बहु में झगड़ा होता देख रामसनेही उन्हें छुड़ाने पहुचे,नौबत यहां तक आ गयी कि बहु सारी मर्यादा भूल कर मारपीट पर उतर आई,इसके बाद 68 वर्षीय रामसनेही दोनों के बीच बचाव करने पहुचे,जिसके बाद कुसमा के मुताबिक बहु ने रामसनेही(ससुर) के पेट मे चाकू घोप दिया और चाकू से कई वार किए,जिसके बाद रामसनेही लहूलुहान होकर ज़मीन पर धराशायी हो गए और दम तोड़ दिया।

murder in kanpur
साभार :- दैनिक जागरण

पूरी वारदात के बाद कामिनी अपने आप को बचाकर वहां से भागने लगी लेकिन ग्रामीणों ने कामिनी को पकड़कर पुलिस को सूचना कर दी,थानाध्यक्ष ने बताया कि अरोपित बहु को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,तहरीर के आधार पर बयान लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें :- Viral:- TikTok पर डांस पड़ा महंगा,2 सिपाही हुए लाइन हाज़िर

कच्ची शराब भी बनाती थी कामिनी !

गौरतलब है कि कुछ समय पहले पुलिस ने कामिनी के घर पर छापा मारा था तो कच्ची शराब बरामद हुई थी,लेकिन उस वक्त कामिनी फरार हो गयी थी और उसके जेठ रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.