मैथानी

दैनिक कार्य से जीविका चलाने वालों से खुद मिलने पहुंचे BJP विधायक सुरेन्द्र मैथानी,दिया मदद का आश्वासन

आज कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जनता से सीधे संपर्क करते हुए सड़क के किनारे अपना काम करने वाले मोची,नाई,कुम्हार तथा इत्यादि लोगों से बात की और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए खुद गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी मैदान में उतर गए।

मैथानी
बताते चलें कि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जनता से सीधे संपर्क करते हुए ऐसे लोगों को प्रोत्साहित किया,जिनकी आय न्यूनतम है और बरसात के मौसम में उन्हें अपना काम करने में और भी ज्यादा तकलीफ हो रही है,जिसमें नाई मोची और कुमार का काम करने वाले लोगों से गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने संपर्क किया। विधायक मैथानी ने बताया की संबंधित लोगों को अतिरिक्त लाभ दिलाने के लिए इनको सूचीबद्ध करके जिलाधिकारी कानपुर से भी वार्ता करके उत्तर प्रदेश तथा केंद्र सरकार की योजनाओं से इन्हें लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होंने कहा की इस समय सरकारी सहायता की सर्वाधिक आवश्यकता होती है इस संबंध में एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर लाल बहादुर सिंह यादव एवं जिला उद्योग केंद्र के जीएम अशोक कुमार से वार्ता हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.