कानपुर दक्षिण के प्रकार निवासी संजीत यादव के अपहरण मामले में बीते शनिवार को गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने की बात की,आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों से एवं पूरे घटनाक्रम पर परिवार वालों से बातचीत के माध्यम से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पूरी जानकारी ली,वही पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए कहा।
#कानपुर :- संजीत यादव अपहरण मामले में पीड़ित परिवार के घर पहुचे गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी,बोले नही होने देंगे अन्याय !!@Surendrabjp1 @myogiadityanath @BJP4UP @kanpurnagarpol pic.twitter.com/NAXqzs3xei
— India19 News (@India19News) July 19, 2020
आपको बता दें कि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा जिस दिन पैसे का बैग अपहरणकर्ताओं को देने की सूचना मीडिया के माध्यम से मिली थी,उस दिन भी शाम को ही तुरंत एसएसपी से कड़ी नाराजगी जताई थी,जिसके बाद एसएसपी ने कहा था कि मैं थाने में ही बैठा हूं और इसकी जांच कर रहा हूं। विधायक ने एसएसपी से कहा था कि दोषी पुलिस कर्मियों पर भी तुरंत कार्रवाई की जाए और संजीत यादव की बरामदगी करें अन्यथा मुझे लखनऊ ले जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि पीड़ित परिवार के घर जाने वाले प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं पार्षद देवेंद्र त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।