surendra bjp

संजीत यादव अपहरण मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुचें विधायक सुरेन्द्र मैथानी

कानपुर दक्षिण के प्रकार निवासी संजीत यादव के अपहरण मामले में बीते शनिवार को गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने की बात की,आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों से एवं पूरे घटनाक्रम पर परिवार वालों से बातचीत के माध्यम से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पूरी जानकारी ली,वही पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए कहा।

आपको बता दें कि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा जिस दिन पैसे का बैग अपहरणकर्ताओं को देने की सूचना मीडिया के माध्यम से मिली थी,उस दिन भी शाम को ही तुरंत एसएसपी से कड़ी नाराजगी जताई थी,जिसके बाद एसएसपी ने कहा था कि मैं थाने में ही बैठा हूं और इसकी जांच कर रहा हूं। विधायक ने एसएसपी से कहा था कि दोषी पुलिस कर्मियों पर भी तुरंत कार्रवाई की जाए और संजीत यादव की बरामदगी करें अन्यथा मुझे लखनऊ ले जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि पीड़ित परिवार के घर जाने वाले प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं पार्षद देवेंद्र त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.