surendra maithani

सुजीत अपह्रत हत्याकांड के बाद परिजनों से मिले विधायक सुरेन्द्र मैथानी

संजीव यादव अपहरण एवं हत्या कांड को लेकर आज कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी मृतक संजीव के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे, बता दें कि संजीव के परिजनों से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपना दुख व्यक्त किया और परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की विधायक ने पीड़ित पिता से कहा कि जब मैं पिछली बार आया था,तो आपको टेलीफोन नंबर भी दिया था,लेकिन अब आप मुझे ही बताइए,मैं आपकी व्यक्तिगत बात को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंच जाऊंगा,आप मुझे मेरे टेलीफोन नंबर पर भी बता सकते हैं।

surendra maithani

विधायक ने यह भी कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं और मुख्यमंत्री जी के अलावा अगर आपको मुझसे भी कोई कार्य हो तो आप मुझे बता सकते हैं,वर्तमान की स्थिति के अनुसार आपको जो भी बात मुझसे कहनी हो आप मुझसे कह दे,मैं आपकी बात को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुंचाऊंगा।

क्या बोले बीजेपी विधायक ?

बताते चलें कि गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिजनों से संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए कहा कि,”माननीय मुख्यमंत्री जी भी इस मामले में काफी चिंतित हैं,जिसके परिणाम स्वरूप आप खुद देख सकते हैं कि 2-2 आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया,वहीं पूर्व एसएसपी का तबादला भी कर दिया गया,पुलिस के आरोपी इंस्पेक्टर के साथ संबंधित कर्मियों पर भी कार्यवाही हुई मुख्यमंत्री जी इस मामले को लेकर संवेदनशील है,यह इन्हीं बातों से पता चलता है. हालांकि मैं कल लखनऊ जाऊंगा और मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा और उन्हें इसकी पूरी जानकारी दूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.