संजीव यादव अपहरण एवं हत्या कांड को लेकर आज कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी मृतक संजीव के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे, बता दें कि संजीव के परिजनों से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपना दुख व्यक्त किया और परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की विधायक ने पीड़ित पिता से कहा कि जब मैं पिछली बार आया था,तो आपको टेलीफोन नंबर भी दिया था,लेकिन अब आप मुझे ही बताइए,मैं आपकी व्यक्तिगत बात को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंच जाऊंगा,आप मुझे मेरे टेलीफोन नंबर पर भी बता सकते हैं।
विधायक ने यह भी कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं और मुख्यमंत्री जी के अलावा अगर आपको मुझसे भी कोई कार्य हो तो आप मुझे बता सकते हैं,वर्तमान की स्थिति के अनुसार आपको जो भी बात मुझसे कहनी हो आप मुझसे कह दे,मैं आपकी बात को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुंचाऊंगा।
संजीत यादव हत्याकांड को लेकर, आज पुनः, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी संजीत के घर पहुंचे। उन्होंने उनके परिवार के समक्ष दुख व्यक्त किया। @Surendrabjp1 @myogiadityanath @BJP4UP pic.twitter.com/aCnksDT5Fk
— India19 News (@India19News) July 29, 2020
क्या बोले बीजेपी विधायक ?
बताते चलें कि गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिजनों से संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए कहा कि,”माननीय मुख्यमंत्री जी भी इस मामले में काफी चिंतित हैं,जिसके परिणाम स्वरूप आप खुद देख सकते हैं कि 2-2 आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया,वहीं पूर्व एसएसपी का तबादला भी कर दिया गया,पुलिस के आरोपी इंस्पेक्टर के साथ संबंधित कर्मियों पर भी कार्यवाही हुई मुख्यमंत्री जी इस मामले को लेकर संवेदनशील है,यह इन्हीं बातों से पता चलता है. हालांकि मैं कल लखनऊ जाऊंगा और मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा और उन्हें इसकी पूरी जानकारी दूंगा।”