mla mahesh trivedi

विधायक महेश त्रिवेदी ने कानपुर मंडलायुक्त के साथ बांटी राहत सामग्री

कानपुर में मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबडे एवं विधायक महेश त्रिवेदी ने आज किदवई नगर के वेडिंग वेल गेस्ट हाउस में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवारों को राशन राहत किटों का वितरण किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में सहायता हेतु गरीब एवं असहाय परिवारों को खाद्यान्न एवं राशन राहत किटों का वितरण किया जा रहा है,जिससे उन्हें इस संकट के समय में मदद मिल सकें।

 

उन्होनें आगे कहा कि इस प्रकार जनप्रतिनधियों के द्वारा गरीब लोगों को राशन राहत किट का वितरण किया जाना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में किदवई नगर क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी के तत्वावधान में किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवार के 551 परिवारों को राशन के किटों का वितरण किया गया।

 

किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि सरकार गरीब लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करा रही है,जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़। इस अवसर पर श्रीमती अनीता गुप्ता,शुभम त्रिवेदी, शिवानन्द शास्त्री, सनी दीक्षित सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

{उपेन्द्र की रिपोर्ट}

इस तरह की तमाम जानकारियों से जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमे हमारे ट्वीटर पेज पर व लाइक करें हमारा फेसबुक पेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published.