गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपाई एसटीएफ, इनकम टैक्स और ईडी की जांच के बाद अब नगर निगम के जांच के शिकंजे में कसा जाएगा,आपको बता दें कि कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपाई की संपत्तियों की फाइल मांगी है,जिसके बाद अब जय बाजपाई पर नगर निगम का शिकंजा कसने जा रहा है,वही बताया जा रहा है कि करीब 50 लाख से अधिक का हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स का भुगतान जय बाजपेई ने अभी तक नहीं किया है।
बता दें कि अपने प्रभाव के कारण जय बाजपेई ने हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का भुगतान नहीं किया था,सालों तक भुगतान बकाया रहने के कारण हाउस टैक्स की राशि लगभग 50 लाख से अधिक हो गई है,जिसके बाद अब महापौर प्रमिला पांडे ने अधिकारियों को जांच के लिए आदेश दे दिए हैं,वही बताया यह भी जा रहा है कि कई अफसरों ने जय बाजपेई की मदद की थी,उन अफसरों का नाम सामने आने के बाद उनसे भी जवाब मांगा जाएगा।

महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि जय बाजपेई की सभी संपत्तियों की फाइलें मंगा ली गई हैं,अब यह जोड़ा जा रहा है कि आखिर कितना टैक्स बकाया है,फिलहाल अनुमान के अनुसार 50 लाख से भी अधिक टैक्स राशि बकाया है, गौरतलब है कि गैंगस्टर विकास दुबे जय बाजपाई के जरिए ही कानपुर व आसपास के जिलों में जमीनों की खरीद-फरोख्त और ब्याज का धंधा चलाता था,वही विकास दुबे को भगाने में भी जय बाजपेई का ही हाथ था,ऐसे भी आरोप जय बाजपाई पर लगते रहे हैं।