कानपुर में कोरोना महामारी के बीच बीते कुछ दिनों पूर्व जब कानपुर नगर की पुलिस व मेडिकल टीम कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने बजरिया क्षेत्र में गई थी तब उसपर पथराव व क्षेत्र में उपद्रव हुआ था जिसके बाद कानपुर पुलिस ने अब सीसीटीवी के आधार पर 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी और पुलिस पर हमले का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से दूर था।
कानपुर के सीसामऊ क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के आदेश के बाद बजरिया पुलिस ने हमले के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है,बता दें कि पुलिस टीम पर पथराव करने वाला मास्टरमाइंड लियाकत उर्फ पाताली (बिरयानी वाला) काफी दिनों से फरार चल रहा था,वहीं अब बजरिया पुलिस ने उसे बजरिया क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि हमले का आरोपी पुलिस व मेडिकल टीम पर हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है,कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जांच के लिए बजरिया क्षेत्र में जा रही पुलिस व मेडिकल टीम पर पथराव हुआ था जिसमे लियाकत व उसके साथी शामिल थे,जिसके बाद पुलिस ने तेज़ी से एक्शन लेते हुए अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जिसके बाद 20-25 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,वही सभी घटनाओं का मास्टरमाइंड लियाकत भी अब पुलिस की गिरफ्त में है,पुलिस ने देर रात NSA की धारा में मुकदमा दर्ज करके बिरयानी वाले लियाकत को जेल भेज दिया है।