योगी आदित्यनाथ

यूपी के अफसरों पर योगी का हंटर,कई अधिकारी बनाये गए चौकीदार और चपरासी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) भ्रष्ट व नियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अपर ज़िला सूचना अधिकारी पद पर तैनात चार अधिकारियों को डिमोट कर दिया गया है. सरकार ने इन अफसरों को चौकीदार, चपरासी, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है. इससे पहले एक एसडीएम को डीमोट कर तहसीलदार बनाया गया था.


सूचना व जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि 3 नवंबर 2014 को इन अफसरों का प्रमोशन सभी नियमों के विरुद्ध किया गया था. अब सभी को उनके मूल पद पर डिमोट किया जाता है. सरकार ने जिन अफसरों को डिमोट किया है, वे हैं बरेली में अपर ज़िला सूचना अधिकारी नरसिंह को चपरासी, फिरोजाबाद में तैनात दयाशंकर को चौकीदार, मथुरा में तैनात विनोद कुमार शर्मा और भदोही में तैनात अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर बनाया गया है.

हाईकोर्ट में दाखिल हुई थी याचिका
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में नियम विरुद्ध 4 लोगों को प्रमोट करते हुए अपर जिला सूचना अधिकारी बनाया गया था. इस मामले में हाईकोर्ट में रिट दाखिल हुई थी. जिसके बाद शासन की तरफ से सभी का डिमोशन कर दिया गया है. अब ये अपर जिला सूचना अधिकारी की जगह चौकीदार, चपरासी, सिनेमा ऑपरेटर और सहायक बनाए गए हैं. इन चारों का इन्हीं उक्त पदों पर प्रमोशन हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.