कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब नशे के लती एक युवक ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली,जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते इलाके के लोगो तक खबर पहुचीं जिसके बाद लोगो का हुजूम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटके हुए शव को उतारा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा,पुलिस के मुताबिक अभी तक युवक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है,लेकिन पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।
#कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली वेस्ट इलाके के युवक ने लगाई फांसी,नशे का लती था युवक। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी। pic.twitter.com/5t15ylXRup
— India19 News (@India19News) June 10, 2020
मृतक के भाई मुनेश ने बताया कि उनका भाई दीपेश मिश्र(मृतक) जिसकी उम्र 45 साल थी उसने फांसी लगाकर अपनी जान देदी,बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि था और नशा न मिलने की वजह से उसने फाँसी पर लटक कर अपनी जान देदी।
बाइट :- मुनेश मिश्रा (मृतक का भाई) pic.twitter.com/PRU2f4qIFM
— India19 News (@India19News) June 10, 2020
जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता सुरेश मिश्रा प्राइवेट जॉब करते हैं वहीं भाई ने बताया कि नशा न मिलने की वजह से भाई तड़पता रहता था,इसी तरह कल रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में गया वहीं जब सुबह सब उठने के बाद उसके कमरे में गए तो उसने फांसी लगा रक्खी थी और तब उसे मृत पाया,जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।