knp lko eway

अब सिर्फ 40 से 45 मिनटों में हो जाएगा पूरा कानपुर से लखनऊ तक का सफर

लखनऊ से कानपुर (Lucknow-Kanpur Expressway) के बीच बनने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 30 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है,बता दें कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनियों की मशीनें और स्टाफ पहुंच गया है. उन्नाव से लखनऊ की ओर ग्रीन फिल्ड पर एक्सप्रेस वे का कार्य शुरू होगा, ढाई साल में करीब 63 किमी, लंबे एक्सप्रेसवे को बनाने का लक्ष्य है, इस एक्सप्रेसवे के बनने से कानपुर से लखनऊ तक का सफर सिर्फ 40 से 45 में पूरा हो जाएगा,साथ ही यह एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा

कानपुर लखनऊ हाईवे

18 किमी का एलीवेटेड और 45 किमी का होगा ग्रीन फील्ड..

बता दें कि एनएचएआई (NHAI) के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने बताया कि, लखनऊ से काम शुरू करने के लिए अभी कुछ औपचारिकताएं अन्य विभागों से चल रही हैं, यहां बिजली के खंभों की लाइन शिफ्टिंग, ट्रैफिक डायवर्जन जैसी प्रकियाओं के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल बता दें कि सैनिक स्कूल से एलीवेटेड रूट बनेगा जो बनी के पास तक बनाया जाएगा। यह रूट करीब 18 किमी लंबा होगा, इसके बाद ग्रीन फील्ड करीब 45 किमी का होगा, इस ग्रीन फील्ड से पुरवा, अचलगंज, लालगंज को जाने वाले मार्ग को भी कनेक्ट किया जाएगा ।

2 महीने में दोनों तरफ से शुरू होगा निर्माण..

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दो महीने के अन्दर दोनों तरफ से शुरू हो जाएगा. एक साल के अंदर 40 फीसदी से अधिक काम करने का लक्ष्य रखा गया है, बता दें कि 2025 के मध्य तक इस लक्ष्य को पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है, एनई-6 को जगह-जगह रैंप के जरिए कनेक्ट किया जाएगा। इसका उद्देश्य होगा कि अधिक से अधिक लोग एक्सप्रेस का लाभ उठा सके…

वर्तमान रूट भी चलता रहेगा..

बता दें कि कानपुर से लखनऊ, और लखनऊ से कानपुर जाने के लिए वर्तमान रूट भी पहले की तरह चलता रहेगा, कानपुर व लखनऊ जाने के लिए जनता के पास दो विकल्प होंगे । दो रूट हो जाने से ट्रैफिक का भी डायवर्जन हो जाएगा जिससे जाम की स्थित भी खत्म हो जाएगी और वाहन भी रफ्तार पकड़ सकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.