कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में आज एसओजी और बाबू पुरवा थाने एक बड़ी सफलता हाथ लगी,बता दें कि पाकिस्तान और सऊदी से आने वाले लो क्वालिटी छुआरे सप्लाई करने वाला गेम आज पुलिस के हाथों पकड़ा गया,जिसके बाद मौके पर 1005 बोरी छुआरा व 2 बोरी गंधक बरामद हुआ।
कानपुर:-एसओजी और बाबूपुरवा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पाकिस्तान,सऊदी,आने वाला लो क्वालिटी के छुआरा सप्लाई करने वाले गैंग पुलिस के चढ़ा हत्थे,मार्केट कीमत के हिसाब से 2 करोड़ की कीमत का माल हुआ बरामद,मौके से 1005 बोरा छुआरा व दो बोरा गंधक बरामद। @kanpursouthpol@deepakbhuker pic.twitter.com/JOKizlYrRw
— India19 News (@India19News) August 30, 2020
1/2 एक्सपायरी माल को रिसाइकल कर 100 से 200 रुपये किलो में बेचने का चल रहा था गोरख धंधा,एक शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,साथियों की तलाश जारी। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित हो रही थी फैक्ट्री
बाइट :- एसपी साउथ @deepakbhuker pic.twitter.com/qoT8qyBpgB
— India19 News (@India19News) August 30, 2020
जानकारी के अनुसार एक्सपायरी माल को रीसायकल कर 100 से ₹200 किलो के रेट पर बेचने का गोरख धंधा चल रहा था,मार्केट कीमत के हिसाब से 2 करोड़ की कीमत का माल हुआ बरामद,जिसे आज एसओजी और बाबू पुरवा थाना पुलिस ने मिलकर पकड़ लिया,बताते चलें कि पूरे मामले में एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,वहीं उसके साथियों की तलाश अभी जारी है।