deepak bhuker

पाकिस्तान व सऊदी से आने वाला लो क्वालिटी छुआरा पकड़ा गया,2 करोड़ है कीमत

कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में आज एसओजी और बाबू पुरवा थाने एक बड़ी सफलता हाथ लगी,बता दें कि पाकिस्तान और सऊदी से आने वाले लो क्वालिटी छुआरे सप्लाई करने वाला गेम आज पुलिस के हाथों पकड़ा गया,जिसके बाद मौके पर 1005 बोरी छुआरा व 2 बोरी गंधक बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार एक्सपायरी माल को रीसायकल कर 100 से ₹200 किलो के रेट पर बेचने का गोरख धंधा चल रहा था,मार्केट कीमत के हिसाब से 2 करोड़ की कीमत का माल हुआ बरामद,जिसे आज एसओजी और बाबू पुरवा थाना पुलिस ने मिलकर पकड़ लिया,बताते चलें कि पूरे मामले में एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,वहीं उसके साथियों की तलाश अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.