कानपुर:- कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन उनके बीच कानपुर में पुलिस प्रेमी युगल की मदद करने के लिए सामने आई है,कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत अहिरवा चौकी स्थित मंदिर परिसर में पुलिस ने प्रेमी युगल का विवाह करा दिया।
चकेरी थाना क्षेत्र के बीबीपुर इलाके के रहने वाले प्रमोद कुमार गोलू के पास में ही रहने वाली तान्या एक दूसरे से प्रेम करते थे,जिसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय भी ले लिया था,आपको बता दें की दोनों ही प्रेमी युगल बालिक हैं। लेकिन परिजनों की नाराजगी के चलते शादी नहीं कर पा रहे थे,कुछ दिनों पूर्व तान्या अपने घर से भागकर गोलू के घर जा पहुंची। जिसको लेकर दोनों के परिजनों में जमकर बवाल हुआ,इसी बीच लॉकडाउन के चलते प्रमोद व तान्या इलाके से बाहर नहीं जा पाए।
#कानपुर :- कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत अहिरवां चौकी क्षेत्र के रहने वाले युवक की पुलिस ने कराई प्रेमिका से शादी !
पुलिस चौकी में बने मंदिर में कराई शादी ! pic.twitter.com/zgBWpo164v— India19 News (@India19News) April 30, 2020
जब मामला क्षेत्र के चौकी इंचार्ज के पास पहुंचा तो चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला ने दोनों पक्षों को समझाते हुए आज प्रेमी युगल को विवाह सूत्र में जोड़ दिया,इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करते हुए चौकी इंचार्ज ने चौकी के अंदर बने हुए मंदिर में दोनों युगल को एक दूसरे से माला पहनाकर विवाह रस्म संपन्न कराई। लड़का और लड़की के परिजनों ने आपसी समझौता वर वधू को आशीर्वाद दे दिया है,पुलिस द्वारा किए गए स्थानीय लोगों द्वारा सराहा है।