टिड्डी दल

कानपुर में प्रवेश कर चुका है टिड्डीयों का दल,शिवराजपुर में देखा गया टिड्डी दल

शनिवार देर रात कानपुर देहात जिले में टिड्डी दल पहुंच गया, जिसके बाद से ही ग्रामीणों और किसानों में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं ग्रामीणों और किसानों ने शोर मचाकर टिड्डी दल को भगाने का काम शुरू कर दिया है। कल शाम अकबरपुर इलाके में टिड्डी दल उड़ता दिखा था जिसके बाद आज कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र में भी टिड्डी दल देखा गया।

टिड्डी दल

आपको बता दें कि पुखराया के जरेला पुर खतौनी और डिंग में टिड्डी दल का आतंक देखा गया,जो सेंगूर नदी पार कर कानपुर नगर की ओर बढ़ता हुआ बताया जा रहा है। टिड्डी दल के आने से जिले के किसान परेशान हो गए हैं,लेकिन वही फायर ब्रिगेड के जवानों ने कीटनाशक का छिड़काव कर किसानों को राहत मुहैया कराई।

आपको बताते चलें कि जैसे ही किसानों को पता चला कि टिड्डी दल का हमला हो गया है,वैसे ही सभी किसान अपने अपने खेतों में पहुंच गए और ढोल थाली व अन्य चीजों को बजा कर पीटी दल को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया, जिसके बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी हो गया,वही आज कानपुर के जिलाधिकारी ने भी किसी दल को लेकर लोगों को जागरुक किया और सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.