लॉकडाउन के चलते जहा एक तरफ लोगो को घरो में कैद रहना पड़ रहा है, वही दूसरी तरफ उन दूल्हा दुल्हन को सबसे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिनकी इस समय शादी होनी थी,लेकिन ये शायद हमारे देश वासियो का देशप्रेम ही है की अपनी जिंदगी ऐसे सबसे सुनहरे पलो में भी वे लॉकडाउन का पालन कर रहे है | कानपुर में एक दूल्हा दुल्हन ने पुरे सोशल डिस्टेंस को बनाते हुए लॉकडाउन का पालन करते हुए सिर्फ पांच परिजनों के साथ पूरी शादी सम्पन्न कर डाली | इस शादी की ख़ास बात ये रही की दुल्हन के माँ बाप के अलावा अन्य किसी नहीं बुलाया गया बल्कि लड़के दो मुस्लिम दोस्त ही दुल्हन के रिस्तेदार बनकर शामिल हुए |
लॉकडाउन में हुई शादी,लड़के के दोस्त बने लड़की के रिश्तेदार ! सिर्फ 5 लोगों के साथ सम्पन्न हुई शादी ! #Kanpur pic.twitter.com/Ye1i4CskCW
— India19 News (@India19News) May 11, 2020
अपनी शादी का ये कार्ड संदीप ने बड़े उत्साह से प्रिंट कराया था, रविवार को संदीप की शादी थी उसने अपने दोस्तों परिजनों और पड़ोसियो को कार्ड बांटे भी थे, लेकिन कोरोना के लॉकडाउन ने ऐसी घडी कर दी की सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की वजह से शादी के दिन भी संदीप ने सबको आने से मना कर दिया | उन्होंने दुल्हन के माँ बाप और अपने सिर्फ पांच परिजनों के साथ पूरी शादी रचा ली | इस दौरान पुरोहित से लेकर सभी लोग दूल्हा दुल्हन मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस बनाये रहे | संदीप शादी की धूमधाम न होने से नाखुश भी नहीं है, उनका कहना है जब कोरोना से सबको बचाने के लिए मोदी जी ने लॉकडाउन लगाया है तो उसका पालन करना है |
वर वधु ने बताई पूरी दास्तान ! pic.twitter.com/WApXYWbmfD
— India19 News (@India19News) May 11, 2020
संदीप ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का अपने घर के साथ साथ दुल्हन के घर में भी पूरा पालन किया उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन और सिर्फ उसके माँ बाप को शादी करने के लिए दो दिन पहले अपने घर बुला लिया | इनको पडोसी के खाली घर में रुकवाकर उसको ही गेस्ट हॉउस समझ लिया अपने घर से दोस्त की गोद को रथ बनाकर दुलहन के पास पहुंचे और सिर्फ दस लोगो की मौजूदगी में दोनों ने पुरोहितो द्वारा शादी रचा ली | दुल्हन के और घरवाले नहीं आये थे इसलिए संदीप के दो मुस्लिम दोस्त उसके माँ बाप के साथ लड़की के रिस्तेदार बनकर शामिल हुए | दुल्हन बनी साधना को अपनी शादी में सहेलियो और परिजनों के शामिल न हो पाने का कुछ अफ़सोस जरूर है | उसे लगता है अपने घर पर धूमधाम से शादी होती तो रंगत अलग होती, लेकिन लॉकडाउन लगाए जाने की मज़बूरी भी वह समझ रही है | संदीप के पडोसी भी सोशल डिस्टेंस की इस शादी की सरहाना कर रहे है |