कानपुर कोर्ट परिसर से एक ऐसी खबर आई जिसने सबको झकझोर कर रख दिया,मानवता की सारी हदें पार करने वाले एक वकील ने कानपुर कोर्ट परिसर स्थित वकील के चेम्बर में ले जाकर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया,जैसे ही यह खबर सब तक पहुचीं पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर वकील पर मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है,बताते चलें कि पीड़ित लड़की का आरोप है कि मोहल्ले में उसके साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में वकील नागेंद्र गौतम पैरवी कर रहे थे,उसी मामले में बात करने के लिए वकील ने लड़की को अपने चेम्बर में बुलाया और फिर वकील के साथी ने लड़की को वकील के साथ चेम्बर में बंद कर दिया और वहां से चला गया। लड़की का आरोप है कि उसके बाद वकील ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें :- कानपुर में कोर्ट खुलते ही भूल गये सोशल डिस्टेंसिंग
पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद वकील की शिकायत लेकर उसके घर पहुचें,जहां परिजनों ने कहा कि वह पहले भी ऐसा कर चुका है और अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर वकील के खिलाफ तहरीर दी है, वहीं शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वकील पर मामला दर्ज कर लिया है। आपको बताते चलें कि लड़की की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है,वहीं सीओ ने बताया है कि नाबालिग लड़की की तहरीर के आधार पर आरोपी वकील पर पास्को एक्ट व रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।