corona kanpur

कानपुर : 32 जगहों पर होगा कोरोना रैपिड टेस्ट,30 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

कानपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है,जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कानपुर में 32 स्थानों पर कोरोना संक्रमण जांच यह व्यवस्था कराई है,बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग में स्थानों पर रैपिड जांच शुरू कर दी है इन सभी 32 स्थानों पर सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। खांसी,बुखार या कोविड के लक्षणों वाले व्यक्तियों के जांच के लिए यह व्यवस्था कराई गई है,साथ ही टेस्ट की रिपोर्ट 30 मिनट में मिल जाएगी.

corona kanpur

यहाँ होगी जाँच :-

कानपुर में इन स्थानों पर टोकन के आधार पर लोग क्रम से अपनी जांच करा सकते हैं,टेस्ट का परिणाम रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से आधा घंटा ​में मिल जाएगा।

■ उर्सला जिला चिकित्सालय, थाना कोतवाली,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के0 पी0एम0 -थाना फीलखाना,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनवरगंज- थाना अनवरगंज,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज थाना नवाबगंज,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कृष्णा नगर थाना चकेरी,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंट थाना छावनी,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुजैनी थाना बर्रा,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरजेंदर नगर थाना चकेरी,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाचा नेहरू थाना रायपुरवा,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जागेश्वर हॉस्पिटल थाना गोविंद नगर,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर थाना कल्याणपुर,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किदवई नगर थाना किदवई नगर,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली थाना ग्वालटोली,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर थाना नजीराबाद,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीता नगर थाना कल्याणपुर,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीएन भल्ला थाना बाबू पुरवा,

■ ईएसआई जाजमऊ थाना चकेरी,

■ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दर्शन पुरवा थाना फजलगंज,

■ ईटीसी फजलगंज थाना फजलगंज,

■ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरबान सिंह का पुरवा थाना नौबस्ता,

■ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनकी थाना पनकी,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल थाना महाराजपुर,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर थाना कल्याणपुर,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर थाना चौबेपुर,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर थाना शिवराजपुर,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर थाना बिल्हौर,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ककवन थाना,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर थाना घाटमपुर,

■ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भीतरगांव थाना घाटमपुर,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतारा थाना घाटमपुर,

■ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू थाना बिधनू.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.