कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा-8 कच्ची बस्ती में एक ऐसी घटना हुई,जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया,बताते चलें कि बर्रा 8 ई-वन कच्ची बस्ती मैं आदमखोर कुत्तों का कहर कुछ ऐसा बरपा की कमरे के अंदर चारपाई पर सो रही 1 माह की नवजात बच्ची को कुत्ता उठा ले गया, बच्चे को ले जाते वक्त अचानक मां की नजर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए कुत्ते के पीछे दौड़ी,जिसके बाद एक गड्ढे को पान देते समय बच्ची कुत्ते के मुंह से छूटकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी,काफी देर तक ढूंढने के बाद लोगों की नजर गड्ढे पड़ गई लेकिन जब देखा तो बच्ची की मौत हो चुकी थी।
आदमखोर कुत्ते ने ली मासूम की जान
जानकारी के अनुसार कच्ची बस्ती निवासी संविदा सफाई कर्मी नीरज की पत्नी चांदनी,डेढ़ साल की बेटी माहिरा और एक माह की बेटी के साथ घर पर थी,वही नवजात बेटी कमरे में चारपाई पर लेटी थी,तभी बस्ती में घूमने वाला काले रंग का एक कुत्ता नवजात बच्ची को चारपाई से मुंह में दबाकर ले भागा,बच्ची की आवाज आने पर चांदी ने पलट कर देखा तो कुत्ता बच्ची को लेकर भाग रहा था,जिसके बाद बच्ची की मां ने शोर मचाते हुए कुत्ते का पीछा किया।
यह भी पढ़ें :- कानपुर :- श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर जेके मन्दिर में रहेगा सन्नाटा,कान्हा के साथ नही ले पाएँगे सेल्फी
ढाई घंटे तक चली छानबीन के बाद भीड़ वहां से लौट रही थी तो अचानक घर के पीछे वाले गड्ढे में बच्ची का शव उतराता मिला. शव मिलने के बाद स्वजनों ने उसे पांडु नदी के किनारे दफन कर दिया. इधर मामले की जानकारी होने पर गुजैनी चौकी पुलिस पहुंची. जहां स्वजनों ने पूछताछ में अंतिम संस्कार करने की जानकारी देते हुए कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया.