कानपुर :- सहारनपुर से तबादले के बाद कानपुर आये शहर के नए कप्तान ने आज नगर में प्रेस कांफ्रेंस की,जिसमे अपराधियों के लिए ओपन मेसेज कप्तान साहब ने दे दिया है। एसएसपी साहब ने कहा कि जिले के अपराधियों और लुटेरों की अब खैर नही।
उन्होंने कहा कि शहर के अपराधी व लुटेरे या तो शहर छोड़ दें या अपराध। अपराधियों का श देने वालों को एसएसपी दिनेश प्रभु ने कहा कि अपराधियों का साथ देने वाले भी बक्शे नही जाएंगे,अपराधियों को संरक्षण देने वाले भी जेल जाएंगे।
कानपुर :- @kanpurnagarpol एसएसपी की प्रेस कांफ्रेंस, कोरोना से बचाव के दिये सन्देश। पुलिस की सुरक्षा भी जरूरी,वरना कैसे होगी लोगो की रक्षा। @igrangekanpur @adgzonekanpur pic.twitter.com/gTm2Ysg89h
— India19 News (@India19News) June 19, 2020
आपको बताते चलें कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए एसएसपी ने जनता से अपील की,एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये लोगों से अपील की और बेवजह घर से न निकलने को कहा,हमेशा मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा,वहीं जनता पुलिस का सहयोग करे ताकि पुलिस भी जनता की हिफाजत कर सके।