बीते दिनों उत्तर प्रदेश में हुई पत्रकारों की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में पत्रकारों में रोष व्याप्त है,जिसकी एक बानगी आज कानपुर में देखने को मिली,जहां पत्रकारों की हत्या को लेकर पत्रकारों में रोज साफ देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि आज कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और महामंत्री कुशाग्र पांडे के नेतृत्व में प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी कानपुर के द्वारा ज्ञापन सौंपा,बता दें कि जिलाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में शिक्षक पार्क पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा।
वहीं प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में हुई तीनों पत्रकारों की हत्या की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए,वही पत्रकारों की यह भी मांग है कि पत्रकारों के लिए विशेष सुरक्षा की जाए और पत्रकारों को आत्म सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी से शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत करें ताकि पत्रकार अपनी जान माल की सुरक्षा स्वयं कर सकें।
विरोध जताते हुए कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित , महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय , उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी , सुनील साहू , कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई , मंत्री मनोज यादव , कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल , मोहम्मद इरफान , लालू चौहान , मोहित वर्मा , पिंटू सिंह , अमित यादव , अभिनव श्रीवास्तव , इब्ने हसन जैदी , अनुज मिश्रा , दीपक सिंह , विकास मोहन बाजपेई , अमन तिवारी , ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा , सहित पत्रकार रमन गुप्ता , दीप त्रिवेदी , अभिषेक मिश्रा ,फुरकान खान ,बबलू जायसवाल ,विक्रम चौधरी ,शुभम शुक्ला ,रोहित, नौशाद खान,शशांक शुक्ला ,अंकित सिंह , तारिक खान , निखिल गुप्ता ,अजय पत्रकार , बलराम पांडे ,राहुल वाजपेई ,महेश सोनकर आदि पत्रकार मौजूद रहे।