sp south aparna gupta

कानपुर :- नौबस्ता पुलिस ने किया अधिवक्ता के घर चोरी का खुलासा

कुछ दिनों पहले नौबस्ता थाना अंतर्गत अधिवक्ता के घर हुई चोरी में कानपुर दक्षिण की पुलिस अधीक्षक व नौबस्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली,आपको बता दें कि नौबस्ता पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया व साथ ही माल भी बरामद किया।

naubasta chori

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले अधिवक्ता अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे,जिसके बाद शादी समारोह से वापस आए तो देखा कि घर के सारे दरवाजे टूटे पड़े हैं,वही घर के अंदर जाने पर देखा कि चोरों ने घर में रखे सारे गहने पैसे पार कर दिए हैं,जिसके बाद अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि लगभग दो लाख के जेवर व नकदी चोरों ने पार कर दी है,जिसके बाद नौबस्ता पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने तुरंत एक टीम का गठन कर नौबस्ता थाने के इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने चोरों की तलाश शुरू कर दी,वहीं आज नौबस्ता में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया व माल की बरामदगी भी की। वहीं पुलिस ने बताया कि माल की 100% बरामदगी हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.