कुछ दिनों पहले नौबस्ता थाना अंतर्गत अधिवक्ता के घर हुई चोरी में कानपुर दक्षिण की पुलिस अधीक्षक व नौबस्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली,आपको बता दें कि नौबस्ता पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया व साथ ही माल भी बरामद किया।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले अधिवक्ता अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे,जिसके बाद शादी समारोह से वापस आए तो देखा कि घर के सारे दरवाजे टूटे पड़े हैं,वही घर के अंदर जाने पर देखा कि चोरों ने घर में रखे सारे गहने पैसे पार कर दिए हैं,जिसके बाद अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि लगभग दो लाख के जेवर व नकदी चोरों ने पार कर दी है,जिसके बाद नौबस्ता पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
#SSP_KNR @Dineshdcop के निर्देशन में थाना नौबस्ता पुलिस द्वारा नौबस्ताक्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 शातिर चोरों को गिर0 कर चोरी के माल की शत प्रतिशत (आभूषण कीमत लगभग 15 लाख) बरामदगी के सम्बन्ध में पु0अ0दक्षिण @IPSAparnaGupta द्वारा दी गयी बाईट। @Uppolice pic.twitter.com/DCGlm0FfIf
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) June 22, 2020
एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने तुरंत एक टीम का गठन कर नौबस्ता थाने के इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने चोरों की तलाश शुरू कर दी,वहीं आज नौबस्ता में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया व माल की बरामदगी भी की। वहीं पुलिस ने बताया कि माल की 100% बरामदगी हो गयी है।