aryanagar sex racket

कथित पत्रकार कर रहा था सेक्स रैकेट का संचालन,कारोबारी समेत 2 युवतियां गिरफ्तार

{उपेन्द्र की रिपोर्ट}

कानपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को आर्य नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर व्हाट्सएप के जरिए चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रैकेट संचालक के अलावा मौके पर औरैया के दो कारोबारी व शहर के दो युवतियां गिरफ्तार हुई हैं,देर रात पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

aryanagar sex racket

आपको बता दें कि मकान मालिक भी उसी घर में रहता है लिहाजा पुलिस अब उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है,बताते चलें कि आर्य नगर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों पहले एसएससी से शिकायत की थी। इसके बाद इस मामले की गोपनीयता से जांच शुरू हो गई थी वहीं शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे सीओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव ने स्वरूप नगर व नवाबगंज थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मकान पर छापा मारा। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें:-कोरोना काल के बीच कानपुर लिखेगा इतिहास,जाने क्या है पूरा मामला

मकान में कर्नल गंज निवासी मोहम्मद यूनुस के किराए पर लिए गए फ्लैट से औरैया तिलक नगर का टायर कारोबारी विशाल कुमार व उसका साथी गौरव और उनके साथ जाजमऊ व निराला नगर की दो युवतियां पकड़ी गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर छानबीन करना शुरू कर दिया है, वहीं पुलिस को मौके पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई और कारोबारी की कार को पुलिस ने सीज कर दिया है।

सीओ स्वरूप नगर अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मोहम्मद यूनुस ने 14 महीने पूर्व ₹10 हज़ार में एक फ्लैट किराए पर लिया था। उसके पास एक चैनल का आईडी कार्ड मिला था,वह खुद को पत्रकार बताकर पुलिस पर रौब जमाता था जिसके बाद अब उसके आईडी कार्ड की भी जांच की जा रही है वहीं पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सेक्स रैकेट का पूरा खेल संचालित करते थे,युवतियों की फोटो व्हाट्सएप से भेज कर सदस्य में बुकिंग की जाती थी।

aryanagar sex racket
पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि तथाकथित पत्रकार मोहम्मद यूनुस थाने तथा चौकियों में भी आता था, मोहम्मद यूनुस के नाम से ही रैकेट चलाया जाता था, इसलिए छापे की कार्रवाई को गोपनीय रखा गया था। पहले यही माना जा रहा था कि मकान स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में है,लेकिन जांच के बाद पता लगा कि थाना क्षेत्र कोहना लगता है इसके बाद अधिकारियों ने एक कोहना पुलिस को भी बुला लिया और कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.