{उपेन्द्र की रिपोर्ट}
कानपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को आर्य नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर व्हाट्सएप के जरिए चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रैकेट संचालक के अलावा मौके पर औरैया के दो कारोबारी व शहर के दो युवतियां गिरफ्तार हुई हैं,देर रात पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि मकान मालिक भी उसी घर में रहता है लिहाजा पुलिस अब उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है,बताते चलें कि आर्य नगर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों पहले एसएससी से शिकायत की थी। इसके बाद इस मामले की गोपनीयता से जांच शुरू हो गई थी वहीं शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे सीओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव ने स्वरूप नगर व नवाबगंज थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मकान पर छापा मारा। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें:-कोरोना काल के बीच कानपुर लिखेगा इतिहास,जाने क्या है पूरा मामला
मकान में कर्नल गंज निवासी मोहम्मद यूनुस के किराए पर लिए गए फ्लैट से औरैया तिलक नगर का टायर कारोबारी विशाल कुमार व उसका साथी गौरव और उनके साथ जाजमऊ व निराला नगर की दो युवतियां पकड़ी गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर छानबीन करना शुरू कर दिया है, वहीं पुलिस को मौके पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई और कारोबारी की कार को पुलिस ने सीज कर दिया है।
बाइट :- pic.twitter.com/y0IyMJQOF3
— India19 News (@India19News) May 30, 2020
सीओ स्वरूप नगर अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मोहम्मद यूनुस ने 14 महीने पूर्व ₹10 हज़ार में एक फ्लैट किराए पर लिया था। उसके पास एक चैनल का आईडी कार्ड मिला था,वह खुद को पत्रकार बताकर पुलिस पर रौब जमाता था जिसके बाद अब उसके आईडी कार्ड की भी जांच की जा रही है वहीं पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सेक्स रैकेट का पूरा खेल संचालित करते थे,युवतियों की फोटो व्हाट्सएप से भेज कर सदस्य में बुकिंग की जाती थी।
पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि तथाकथित पत्रकार मोहम्मद यूनुस थाने तथा चौकियों में भी आता था, मोहम्मद यूनुस के नाम से ही रैकेट चलाया जाता था, इसलिए छापे की कार्रवाई को गोपनीय रखा गया था। पहले यही माना जा रहा था कि मकान स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में है,लेकिन जांच के बाद पता लगा कि थाना क्षेत्र कोहना लगता है इसके बाद अधिकारियों ने एक कोहना पुलिस को भी बुला लिया और कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।