गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कानपुर पुलिस अभी भी अपना ऑपरेशन जारी रखें हुए हैं आपको बता दें कि 2 व 3 जुलाई की रात हुए शूटआउट के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों से लूटे गए हथियारों की तलाश जारी है पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन पिस्टल तो बरामद कर दी थी लेकिन अब तक लूटी हुई एके-47 और इंसास राइफल अभी तक बरामद नहीं हो सकी है इसके बाद आज कानपुर पुलिस ने चौबेपुर के बिकरु गांव में मुनादी करवानी शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब कानपुर पुलिस घटना के वक्त लूटे गए हथियारों को खोजने में लगी है,जिसके लिए अब विकास दुबे के गांव में मुनादी कराई जा रही है,इसमें लोगों को सूचना पहुंचाई जा रही है कि अगर किसी के पास भी पुलिस वालों के हथियार हैं तो वह या तो पुलिस को जमा कर दें या सूचना दे दें,वरना हथियार पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
2 और 3 जुलाई की रात को ही घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस के 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे,जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे अपनी गैंग के साथ फरार हो गया था,लेकिन पुलिस ने एक-एक करके गैंग के कुछ आदमियों को ढेर कर दिया और लूटे हुए सालों को बरामद कर लिया,लेकिन पुलिस से लूटी गई एके-47 और इंसास राइफल अभी भी नहीं मिली है,जिसके लिए अब चौबेपुर के बिकरु गांव में मुनादी कराई जा रही है।