कानपुर पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के हौसलों को पस्त कर दिया है ताजा मामला थाना नजीराबाद क्षेत्र का है, जहां निगम चौराहे पर नजीराबाद थाना पुलिस भारी फोर्स के साथ संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का अभियान चला रही थी,इसी बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी,लूट में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश मरियमपुर से हैलट की तरफ जाने वाला है।
सूचना प्राप्त करते ही नजीराबाद प्रभारी निरीक्षक मरियमपुर चौराहे पर आकर चेकिंग करने लगे,तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया,जब पुलिस ने उसी को रोकने की कोशिश की तो वह बिना रुके देरी से भागने लगा,इसके बाद मरियमपुर चौराहे से कुछ ही दूर पर है हैलट की तरफ पुलिस टीम ने लगाई थी,जिसके बाद अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा लेकिन,इसी बीच पुलिस पर फायर कर दिया जिसके बाद आत्मसुरक्षा की कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की।
#कानपुर में अपराधियों की फिर आई शामत !
25,000 के इनामी शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के वक्त पैर में लगी गोली@igrangekanpur@adgzonekanpur@kanpurnagarpol @kanpursouthpol pic.twitter.com/y0kRVO4UXQ
— India19 News (@India19News) July 1, 2020
इसके बाद अभियुक्त को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया,आपको बताते चलें कि अभियुक्त ने अपना नाम साजन सोनकर बताया वह फतेहपुर जिले के जहानाबाद का रहने वाला है,वही अपराधी ने अपनी उम्र 25 वर्ष बताई अपराधी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल,एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,दो खोखा कारतूस 312 बोर व लूट के 1400 रुपए बरामद हुए,जिसके बाद अभियुक्त को हैलट अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही।