दिनेश कुमार पी

कानपुर के नये कप्तान IPS दिनेश कुमार पी के लिए कानपुर ही है अनजाना

कानपुर के नये एसएसपी दिनेश कुमार पी आज कानपुर पहुँचे, एसएसपी साहब का कहना है कि उनकी प्राथमिकता फिलहाल कोरोना से जंग जीतने की है,इसके लिए शहर में रात्रि कर्फ्यू की सख्ती के साथ साथ हॉटस्पॉट में कंटेन्मेंट ज़ोन की सख्ती भी बढ़ाई जाएगी।

दिनेश कुमार पी
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा,फिलहाल अपराधियों पर जो कार्यवाही हो रही है वो होती रहेगी,लेकिन सबसे पहले उन मामलों पर काम किया जाएगा जो पिछले कुछ महीनों से एक्टिव हैं और उनका खुलासा नही हुआ है।

यह भी पढ़ें :- कानपुर:- देश के जवानों की शहादत पर देशभर में आक्रोश,फोड़े चीन में बने टीवी व सामान

  • 11 सालों में 20 बार हो चूका है ट्रांसफर

आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी कानपुर में इसके पहले भी 2 महीने रह चुके हैं,बेहद ईमानदार व तेज़ तर्रार छवि वाले आईपीएस दिनेश कुमार पी का पिछले 11 सालों में 20 बार तबादला हो चुका है। बताते चलें कि आईपीएस दिनेश कुमार पी की पहली पोस्टिंग अलीगढ़ थी।

  • कानपुर में पहले भी मिली है पोस्टिंग

2009 बैच के आईपीएस दिनेश कुमार पी कानपुर से पहले सहारनपुर के एसएसपी थे,जहाँ उन्होंने 10 साल की सबसे बड़ी डकैती का पर्दाफाश कर 41 लाख रुपये बरामद किए थे। कानपुर में बतौर एसपी पश्चिम 2 महीने तक रह चुके हैं दिनेश कुमार पी,कानपुर है बतौर एसएसपी नौवा जिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.