कानपुर:- कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहा कानपुर अब एक और इतिहास लिखने जा रहा है कानपुर नगर निगम पहली बार नगर निगम का सदन मोतीझील स्थित मुख्यालय की गोल बिल्डिंग में नहीं करा कर बल्कि खुले मैदान में कराएगा,इसके चलते मोतीझील मैदान को तैयार किया जाना शुरु हो चुका है।
आपको बताते चलें कि सदन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन कराया जाएगा आपको बता दें कि नगर निगम में अभी तक जितने भी सदन हुए हैं,वह सब मोतीझील स्थित मुख्यालय की गोल बिल्डिंग में ही हुए हैं, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते वह लाख डाउन की वजह से ऐसा पहली बार होगा कि जब कानपुर नगर निगम का सदन खुले मैदान के बीच आयोजित किया जाएगा,मोतीझील मैदान में सदन की इस बैठक को लेकर सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वही भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए सदन की इस बैठक को सुबह 8:00 बजे ही बुलाया जाएगा।
गौरतलब है कि सदन की इस बैठक में महापौर,पार्षदों से लेकर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी बखूबी करना होगा। मोतीझील मैदान में इस तरह से व्यवस्था बनाई जा रही है कि हर पार्षद के बीच में कम से कम 2 गज की दूरी हो,वहीं किसी अधिकृत व्यक्ति के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को मोतीझील मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि सदन की इस बैठक में कोरोना से लड़ने के लिए की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी। सदन में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करा कर उन्हें मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।
सदन की इस बैठक में कार्यकारिणी का चुनाव जीते सदस्यों का ऐलान भी होगा। आपको बता दें कि इसके पहले जब सदन स्थगित हुआ था, तब कार्यकारिणी का चुनाव हुआ था, लेकिन परिणाम का ऐलान करने से पहले ही चुनाव हारे हुए भाजपा पार्षद रमेश भाटी ने आपत्ति लगा दी थी। जिसकी वजह से कार्यकारिणी के जीते हुए छह सदस्यों का ऐलान रोक दिया गया था,वही कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा की तरफ से गिरीश चंद्र,दीपक शर्मा,कांग्रेस के अमनदीप सिंह,सपा से अर्पित यादव व भाजपा के बागी प्रत्याशी राघवेंद्र मिश्रा और निर्दलीय शिब्बू अंसारी चुनाव जीते थे।
इस तरह की तमाम बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें हमारे ट्विटर पेज पर वह लाइक करें हमारा फेसबुक पेज !