आमतौर पर दीपावली के बाद से छठ पूजा स्थलों की सुधि लेने वाला नगर निगम इस बार पहले से ही सक्रिय हो गया है. महापौर प्रमिला पांडेय की अगुवाई में नगर निगम अफसरों ने छठ पूजा स्थलों का जायजा लिया. इस दौरान छठ पूजा स्थलों पर गंदगी आदि को त्वरित गति से साफ करने के साथ जलनिगम को इन जगहों पर खुदाई करने से रोक दिया गया है.
महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और नगर निगम अफसरों के साथ सबसे पहले अर्मापुर नहरिया का निरीक्षण किया. यहां के हाल पूरी तरह से बेहाल नजर आए. बताया गया कि जलनिगम ने यहां बिनगवां से पनकी पावर हाउस तक पाइप लाइन डाली है, जिसकी वजह से यहां खुदाई की गई है. खुदाई की वजह से वेदियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. नगर निगम अफसरों ने बताया कि पिछले वर्ष ही यहां पर सीसी रोड और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए गए थे. इसको लेकर महापौर ने नाराजगी जाहिर की. महापौर की नाराजगी के बाद जलनिगम अफसरों ने कहा कि 12 नवंबर तक छठ पूजा मार्ग का समतलीकरण कर दिया जाएगा. नगर आयुक्त ने रोड कटिंग की फाइल की जांच कराने को कहा है. इस दौरान छठ पूजा घाटों पर गंदगी मिली. नहर में भी हर जगह पॉलीथिन और गंदगी के ढेर मिले. महापौर ने छठ पूजा तक यहां पर किसी तरह की खुदाई न करने के निर्देश दिए. इसी तरह कल्याणपुर नहर में घाट के आसपास गंदगी मिली. यहां पर सफाई अभियान चलाने और वेदियों की रंगाई पुताई आदि के निर्देश दिए गए.