कानपुर से खबर रोटरी क्लब आफ कानपुर के तत्वाधान में लाजपत भवन में हजारों की संख्या में श्रोताओं की तालियों ने समा बांधा कानपुर नगर के विभिन्न स्कूलों के ग्रुप डांस कंपटीशन का आयोजन रोटेरियन गौरव तिवारी , राजीव अग्रवाल पीएम जैन सुशील चक गौरव शुक्ला तारिक सिद्दीकी सुधीर मल्होत्रा आर एस ग्रोवर आदि ने किया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीसीपी इंटेलिजेंस बसंत लाल, एडीसीपी ला एंड आर्डर राहुल मिठास ,डी जी ई रोटरी क्लब विवेक गर्ग थे. कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नरेट कानपुर की हुई तारीफ व किया सम्मान
वही अतिथियों का स्वागत जोश के साथ सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता शिवांगी राज लूथरा गौरव अग्रवाल जैन अनुराग कपूर दीपक अग्रवाल जिमी भाटिया जितेंद्र अवस्थी श्री राम गुप्ता आलोक पांडे अनुराधा शुक्ला कर रहे थे, कार्यक्रम में एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों के बच्चों ने ग्रुप कंपटीशन में भाग लिया, लाजपत भवन सभागार में पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के निर्देशन में कार्य करने वाले तेजतर्रार अफसरों एडीसीपी इंटेलिजेंस बसंत लाल एडीसीपी ला एंड आर्डर राहुल मिठास, एसीपी संतोष कुमार सिंह ,एसीपी बृजनंदन सिंह, एसीपी सूक्ष्म प्रकाश व उनके तेजतर्रार एलआईयू अफसर संजीव दीक्षित को सराहनीय जनहित कार्यों के लिए हजारों गणमान्य नागरिकों की भीड़ में सम्मानित किया गया,वही कार्यक्रम में एडीसीपी बसंत लाल व राहुल मिठास डीजी ई रोटरी विवेक गर्ग ने छात्रों का हौसला बढ़ाया और पुरस्कृत किया.