(उपेंद्र अवस्थी की रिपोर्ट)
आज कानपुर के पनकी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पनकी पुलिस चौकी से कुछ ही दूर रहने वाले किन्नर गुरु काजल का शव मिला। मृतक किन्नर काजल की शिष्य रोहणी ने आरोप लगाते हुए बताया की शराब पी कर तीन दबंग युवकों ने काजल का फ़ोन छीन लिया वहीं जब फ़ोन मांगने पर दबंगों ने गुरु काजल से मार पीट की।
शिष्य ने बताया कि आरोपियों के घर शिकायत भी की,पुलिस चौकी गए वहां कोई पुलिस वाला नही मिला और गुरु काजल के नाक से खून ज्यादा निकल गया जिसके बाद देर रात उनकी मौत हो गयी।
कानपुर के पनकी इलाके में मिला किन्नर का शव,साथियों ने लगाया हत्या का आरोप। पुलिस भी मौके पर ! #BreakingNews #Kanpur pic.twitter.com/YAohrQMrew
— India19 News (@India19News) May 6, 2020
वहीं मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब मामले की जांच के आदेश भी दे दिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश भी जारी है,सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि मौके पर शराब की बोतल मिली है।
पुरे मामले पर कानपुर एसएसपी द्वारा दी गयी बाईट:-
कानपुर एसएसपी/डीआईजी द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/e7wQcdd9DE
— India19 News (@India19News) May 6, 2020