-
बाबुपुरवा के रेड जोन का किया निरक्षण
-
छेत्र में करवाया जा रहा है सेनेटाइज
कानपुर:- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों को चिन्हित कर उनके सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों को रेड अलर्ट पर रखकर उन इलाकों को सील कर दिया है,ऐसे में कानपुर के 12 इलाकों को रेड अलर्ट या फिर सील कर दिया गया। जिसको देखते हुए आज जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी के साथ जिला मजिस्ट्रेट की टीम कानपुर के बाबू पुरवा के मुंशी पुरवा पहुंचे। यहां पर पूरे इलाके को बैरिकेडिंग लगाकर सील किया जा चुका है। सील किए गए इलाके की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया तो वहीं कुछ अनियमितता पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक कराने की बात भी कही गई।
हॉटस्पॉट छेत्रों के निरक्षण के बाद @DMKanpur द्वारा दी गयी बाइट : #coronavirusinindia #coronavirus #CoronavirusOutbreak #covid19 #kanpurnews #kanpur #lockdown pic.twitter.com/EqUkvtdROd
— Republic India (@inRepublicTV) April 10, 2020
कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि लोग अपने घरों में ही रहे और अगर किसी को तबीयत खराब लगती है तो वह स्वयं आकर अपनी जांच करा ले वहीं जिलाधिकारी ने लोगों के खाने-पीने की असुविधा ना हो इसके लिए डोर टू डोर खाने पीने का सामान भी पहुंचाया जा रहा है,इसकी सूचना दी थाना स्तर से सब्जी और फलों के ठेले को थाने के माध्यम से व्यवस्था कराई गई है,जो हर इलाके में ठेले के द्वारा ही भेजे जाएंगे।
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके को लगातार सेनेटाइज कराया जा है और वही लोगों से अपील भी की जा रही है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस होती है,तो अपना चेकअप करा लें और लोगों से घरों में रहने की अपील की है। सरकार के निर्देशों का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है,वही बाबूपुरवा थाना प्रभारी ने इलाकाई लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनसे समय-समय पर जानकारी लेने की बात भी कही है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि इलाका पूरी तरीके से दिखाई दे रहा है।
कानपुर से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए India19 News के साथ।