-
कानपुर जिलाधिकारी ने किया जिला जेल का निरक्षण
-
जेल में बने कोरोना वार्ड की दी जानकारी
कानपुर:-कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज सोमवार को जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व डीआईजी,एसएसपी अनंत देव तिवारी ने जिला जेल का रूटीन निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जेल में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोरोना वार्ड भी बनाया गया है। जहां पर सभी जगह पर हैंड वॉश रखे गए और साथ ही कई बेसिन को भी तैयार किया गया है,अलग-अलग बेसन और हैंडवाश को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाया गया है।
इसे भी पढ़े – कानपुर नगर में बनकर तैयार हुआ प्रदेश का दूसरा कोविड-19 हॉस्पिटल
वही जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कैदियों को मास्क भी प्रदान किए गए हैं।डीआईजी,एसएसपी अनंत देव त्रिपाठी ने जेल के निरीक्षण की सभी व्यवस्थाओं को ठीक मिलने की सूचना दी है।
#Kanpur @DMKanpur ने आज @kanpurnagarpol के डीआईजी, एसएसपी #अंनत_देव के साथ कानपुर जिला जेल का निरक्षण किया और जेल में कोरोना वार्ड व मास्क,सेनिटाइजर,वाश बेसिन उपलब्ध कराने की सूचना मीडिया को दी। डीआईजी,एसएसपी ने बताया सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं। pic.twitter.com/Ev3Knrjhq5
— Republic India (@inRepublicTV) April 6, 2020
बताते चलें कि कानपुर में आज कोरोना वायरस के दो नए मरीज सामने आए हैं,जिनमें से एक व्यक्ति जमात से जुड़ा हुआ है तो वही दूसरा व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया है। वही आज कानपुर में कोरोना वायरस के पहले मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया., उनकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद आज उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल के स्टाफ ने ताली बजाकर कोरोना वायरस से जंग जीतने पर उनका उत्साहवर्धन किया।
#Kanpur में कोरोना के पहले मरीज ने दी #Corona को #मात। आज #COVID वार्ड से किए गए डिस्चार्ज। चिकित्सकों और नर्सों ने खड़े होकर बजाईं तालियां। हाथ जोड़कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बोला #Thanks । #USA से आए थे #Kanpur निवासी बुजुर्ग। #CoronaWarriors pic.twitter.com/3L6LcRFqlc
— Republic India (@inRepublicTV) April 6, 2020
कानपुर से जुड़ी सभी खबरों के लिए जुड़े रहिए India19 News के साथ!