पिछले 2 महीने में कानपुर में हुए जघन्य अपराधों के बाद जहां एक तरफ अधिकारी पुलिस की छवि को सुधारने में लगे हैं तो वही आए दिन कोई न कोई पुलिसकर्मी पूरे पुलिसिया तंत्र की फजीहत करा लेता है,वही कानपुर में कप्तान की सख्ती के बाद भी पुलिस कर्मियों को किसी बात का खौफ नहीं है,जिसके बाद आज एक सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल होने लगा,जिसमें दरोगा जी जाम छलका ते हुए नजर आ रहे हैं,जानकारी के बता दें की यह विडियो काफी पुराना बताया जा रहा है,लेकिन एसएसपी ने बावर्दी जाम छलकाने वाले दरोगा जी को निलंबित कर दिया है.
वर्दी में दरोगा का शराब पीते विडियो वायरल,एसएसपी ने किया निलंबित,विडियो पुराना बताया जा रहा है लेकिन बावर्दी जाम छलकाने के चलते दरोगा निलंबित,एसएसपी ने की कार्यवाही. @kanpurnagarpol pic.twitter.com/cvu9OtytkS
— India19 News (@India19News) August 22, 2020
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर शनिवार को घाटमपुर कोतवाली के चौकी इंचार्ज का एक वीडियो वायरल हो गया,वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज वर्दी में बैठकर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं,वीडियो घाटमपुर कोतवाली के जाजपुर चौकी के चौकी इंचार्ज का बताया जा रहा है,चौकी इंचार्ज जेपी सिंह परिहार सिपाहियों के साथ ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब पीते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं,जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा तो एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने चौकी इंचार्ज जेपी सिंह परिहार को निलंबित कर दिया।