कानपुर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है,रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में शहर के कुल 30 लोग लोग कोरोना संक्रमित पाए गए,इसी के साथ 2 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। वहीं पूरे शहर में 37 लोग संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर वापस चले गए।
आपको बता दें कि केशव नगर,लक्ष्मी पुरवा, धनकुट्टी मीरपुर कैंट, खपरा मोहाल,श्याम नगर, बिठूर,पतारा गडरिया मोहाल,रतनपुर, पशुपति नगर नौबस्ता व अन्य जगहों से हैं,जिसके बाद शहर का कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 960 पार कर गया है,अब तक कानपुर में कुल 39 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हो चुकी है,वहीं 570 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं,लेकिन कानपुर शहर में अभी भी 357 एक्टिव मामले है।
आपको बता दें कि हैलट अस्पताल में भर्ती धनकुट्टी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार देर रात मौत हो गई। उन्हेंं शुक्रवार दोपहर तीन बजे स्वजनों ने भर्ती कराया था। गोविंद नगर निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि होने के बाद गंभीर स्थिति में 16 जून की शाम सात बजे बुखार एवं सांस फूलने की शिकायत पर भर्ती हुए थे। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोविड आइसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई