adhivakta naresh tripathi

कानपुर में कोर्ट खुलते ही भूल गये सोशल डिस्टेंसिंग

हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद भी कानपुर शहर की कोर्ट खुलते ही सभी दिशा-निर्देशों का मजाक उड़ गया दरअसल कानपुर कोर्ट को सरकार क्या दूसरे पर खोल तो दिया गया लेकिन कोर्ट के खुलते ही पूरे कोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई,जिसके बाद वकीलों के एक गुट इसके विरोध में उतर आये और धरने पर बैठ गए।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद कोर्ट परिसर को बंद कर दिया गया था लेकिन अनलॉक वन की शुरुआत के बाद जब कोर्ट खुली तो सरकारी नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी, ये सब देखकर पूर्व लायर्स एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी नरेश त्रिपाठी ने कोर्ट परिसर में धरने पर बैठ गए।

उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार कोर्ट खुलने से पहले कानपुर जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ वादकारी और अधिवक्ताओं के लिए अलग गेट की व्यवस्था हो। नरेश त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह कोई भी व्यवस्था कोर्ट परिसर में नही की गई, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना दे दिया,उन्होंने कहा कि पहले पूरे कचहरी परिसर में सैनिटाइजर कराया जाए,जिससे सभी महामारी से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.