हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद भी कानपुर शहर की कोर्ट खुलते ही सभी दिशा-निर्देशों का मजाक उड़ गया दरअसल कानपुर कोर्ट को सरकार क्या दूसरे पर खोल तो दिया गया लेकिन कोर्ट के खुलते ही पूरे कोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई,जिसके बाद वकीलों के एक गुट इसके विरोध में उतर आये और धरने पर बैठ गए।
कानपुर कोर्ट में यदि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। वकीलों के एक गुट ने किया रोष प्रदर्शन व धरना ! #kanpur #कानपुर pic.twitter.com/ULUfL8JWww
— India19 News (@India19News) June 9, 2020
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद कोर्ट परिसर को बंद कर दिया गया था लेकिन अनलॉक वन की शुरुआत के बाद जब कोर्ट खुली तो सरकारी नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी, ये सब देखकर पूर्व लायर्स एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी नरेश त्रिपाठी ने कोर्ट परिसर में धरने पर बैठ गए।
बाइट :- नरेश त्रिपाठी,वरिष्ठ अधिवक्ता pic.twitter.com/jopyrnLkJF
— India19 News (@India19News) June 9, 2020
उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार कोर्ट खुलने से पहले कानपुर जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ वादकारी और अधिवक्ताओं के लिए अलग गेट की व्यवस्था हो। नरेश त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह कोई भी व्यवस्था कोर्ट परिसर में नही की गई, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना दे दिया,उन्होंने कहा कि पहले पूरे कचहरी परिसर में सैनिटाइजर कराया जाए,जिससे सभी महामारी से बच सकें।