कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है,संक्रमण की वजह से हो रही मौतें भी बढ़ने लगी हैं,लेकिन शुक्रवार का दिन जिला प्रशासन के लिए राहत भरा रहा।
बता दें कि कानपुर में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा आज कम हुआ इसके बाद आज शहर में सिर्फ एक मृत्यु का मामला सामने आया है,बता दें कि 24 घंटे के अंदर केवल एक ही कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है, हालांकि कानपुर में कोरोना संक्रमण के केस फिर से बढ़ने लगे हैं शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 215 नए के सामने आए हैं। बता दें कि कोरोना का कहर शहर में अब भी जारी है जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य टी में भी चिंता जता रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा के बाद संक्रमण से हो रही मौतों को रोकने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि 24 घंटे में कानपुर में संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए हैं,साथ ही कानपुर में कुल केसों की संख्या 25000 पार हो चुकी है,वहीं शहर में अब भी 3100 से ज्यादा एक्टिव केस मौजूद हैं जिनका इलाज चल रहा है,वही 24 घंटे में 258 लोग संक्रमण से ही को कर घर वापस लौटे हैं,साथ ही अब तक कुल 21500 से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।