corona kanpur update

कानपुर :- नही थम रहा कोरोना कहर,फिर आये इतने मरीज

कानपुर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है, बुधवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में शहर के कुल 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए,इसी के साथ बुधवार को 2 महिला समेत तीन लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। वहीं पूरे शहर में 51 नए मामले सामने आए जिसमें सबसे ज्यादा 10 मरीज लक्ष्मी पुरवा के हैं।

corona kanpur update

आपको बता दें कि 51 में से 48 लोगों की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज की लैब से आई,जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है,इसके बाद शहर में पहली बार एक साथ इतनी संख्या में लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद शहर का कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 पार कर गया है,अब तक कानपुर में कुल 24 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हो चुकी है,वहीं 343 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं,लेकिन कानपुर शहर में अभी भी 242 एक्टिव मामले है।

kanpur corona update

आपको बता दें कि कानपुर में कल आई 51 लोगो की पॉजिटिव रिपोर्ट में बर्रा-2 आजाद कुटिया से 5 मामले,बर्रा शिवनगर से 4 मामले,लक्ष्मीपुरवा से 10 सर्वाधिक मामले सामने आए। वहीं बाबूपुरवा,ग्वालटोली, नौबस्ता के हनुमंत विहार व काकादेव एम ब्लॉक से भी नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.