कानपुर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है, बुधवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में शहर के कुल 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए,इसी के साथ बुधवार को 2 महिला समेत तीन लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। वहीं पूरे शहर में 51 नए मामले सामने आए जिसमें सबसे ज्यादा 10 मरीज लक्ष्मी पुरवा के हैं।
आपको बता दें कि 51 में से 48 लोगों की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज की लैब से आई,जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है,इसके बाद शहर में पहली बार एक साथ इतनी संख्या में लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद शहर का कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 पार कर गया है,अब तक कानपुर में कुल 24 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हो चुकी है,वहीं 343 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं,लेकिन कानपुर शहर में अभी भी 242 एक्टिव मामले है।
आपको बता दें कि कानपुर में कल आई 51 लोगो की पॉजिटिव रिपोर्ट में बर्रा-2 आजाद कुटिया से 5 मामले,बर्रा शिवनगर से 4 मामले,लक्ष्मीपुरवा से 10 सर्वाधिक मामले सामने आए। वहीं बाबूपुरवा,ग्वालटोली, नौबस्ता के हनुमंत विहार व काकादेव एम ब्लॉक से भी नए मामले सामने आए हैं।