कानपुर:- कानपुर नगर के मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे आज मंधना स्तिथ रामा यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने कोविड-19 वार्ड की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और समीक्षा बैठक भी की।
कोविड-19 हेतु लेवल-2 चिन्हित कर लिया गया है,मंडलायुक्त ने निरक्षण कर व्यवस्थाएं देखी,वहीं बैठक में रामा यूनिवर्सिटी के निदेशक/नोडल अधिकारी श्री पोसन लाल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में कुल 22 अस्पताल बेड आईसीयू सुविधा के साथ मौजूद हैं,जिसमे वेंटिलेटर की सुविधा भी है,तो रामा अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से ही ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों के लिए होगी,इसकी जानकारी भी मौजूद अधिकारियों ने दी।
यूनिवर्सिटी के निदेशक ने बताया कि अभी 160 क्वारन्टीन हेतु बेड भी उपलब्ध हैं,साथ ही मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने यूनिवर्सिटी के समस्त मानव संसाधन की सूची सम्पूर्ण विवरण के साथ बनाने के निर्देश दिए हैं,जिसमे डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ,सफाई कर्मी,सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।
कमिश्नर ने कहा कि परिसर को सेनेटाइज करके सारी व्यवस्थाओं को सही कर लिया जाए,कोविड-19 के मद्देनजर यहां के सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग कराएगा।
आवागमन व पास की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन कराएगा,इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ आर. पी. यादव सहित यूनिवर्सिटी के प्रबंध से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।