कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब पड़ोसियों की पिटाई से आहत होकर हाई स्कूल की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी,जिसके बाद घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर वालों से पूछताछ करके छात्रा के आत्महत्या की वजह जानी तो खुद पुलिस वाले भी चकित रह गए।
आपको बता दें कि पूरा मामला दबौली वेस्ट के कांशीराम कालोनी निवासी छोटे लाल यादव की बेटी से जुड़ा हुआ है, छोटे लाल यादव 17 वर्षीय बेटी आरती विवेकानंद स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा थी पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी काबिल कमजोर दिल की थी और उसका उपचार भी चल रहा था,इसी के साथ मृतक की पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि कॉलोनी में रहने वाले लोग आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करते थे,इसके चलते वह कई बार पुलिस को शिकायत भी कर चुके थे, लेकिन पुलिस ने कभी भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की।
यह भी पढ़े :- विधायक महेश त्रिवेदी ने कानपुर मंडलायुक्त के साथ बांटी राहत सामग्री
इसी के साथ छोटे लाल ने बताया कि सोमवार रात को पड़ोसियों ने उनकी बेटी आरती की पिटाई कर दी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया,लेकिन वही समझौते के कारण आरती खुद को अपमानित महसूस कर रही थी जिसके बाद मंगलवार को छोटेलाल ड्यूटी पर चले गए और उनकी पत्नी कहीं सामान लेने चली गई इसी बीच घर में अकेली बेटी ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। कुछ ही देर बाद जब उनकी पत्नी वापस घर लौटी तो बेटी का शव फंदे पर लटकता हुआ देखकर चीख पड़ी।
यह भी पढ़ें :- अनलॉक 1.0 में पटरियों पर दौड़ने लगी ट्रेने,देखें कानपुर सेंट्रल की रिपोर्ट
वहीं थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने पड़ोसियों पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है और इस मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज करके उन पर कार्यवाही की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी या फिर छात्रा के परिजनों को इंसाफ कब मिलेगा।
इस तरह की तमाम बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज