अपराधी

वाहन चेकिंग में पुलिस से हुई मुठभेड़,गैंगस्टर को लगी गोली,गिरफ्तार

कानपूर:- रविवार सुबह कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी, वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोली लगने पर अपराधी घायल हो गया,जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। कानपुर और उन्नाव जनपदों में लूट और हत्या तथा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी अब पुलिस के शिकंजे में है और अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर कई थानों में दर्ज मुकदमे की कार्यवाही को शुरू कर रही है।

अपराधी की बाइक
बिधनू थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 4:00 बजे पुलिस बल के साथ सकरापुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे,ठीक उसी समय परसोली गांव की ओर से अपराधी बाइक पर सवार होता हुआ चला आ रहा था,उन्होंने बताया कि अपराधी की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। वह पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा इसी बीच पुलिस ने पीछा किया तो कीचड़ में बाइक से चलकर गिर गया,वहीं पुलिस से गिरा हुआ देखकर अपराधी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया,जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की,जिससे उसके पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा।

अपराधी

यह भी पढ़ें :- कानपुर में हुई बारिश में राहत के साथ कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई,यहां देखिए

विडियो :-

उन्होंने बताया कि अपराधी की तलाशी में उन्हें एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं वहीं पूछताछ के बाद जाहिर हुआ कि रायबरेली लालगंज का निवासी रामदयाल है, जो वर्तमान में बिधनू में रह रहा था। वहीं पुलिस ने आपराधिक इतिहास मिलने के बाद यह भी बताया कि अपराधी पनकी थाना क्षेत्र से गैंगस्टर का अपराधी है,वही अपराधी पर कानपुर और उन्नाव के कई थानों में हत्या चोरी व लूट जैसे संगीन अपराधों में मामले दर्ज है। अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.