कानपुर दक्षिण में हाल ही में हुए और हत्या के मामले में एसपी साउथ के पद पर तैनात तत्कालीन आईपीएस अपर्णा गुप्ता को योगी शासन की तरफ से निलंबित कर दिया गया था,जिसके बाद कानपुर दक्षिण के पुलिस अधीक्षक के पद पर किसी भी अधिकारी को स्थायी रूप से तैनात नही किया गया था लेकिन योगी सरकार ने तेज़ तर्रार आईपीएस दीपक भूकर को एसपी साउथ के पद पर तैनात कर दिया है।
बताते चलें कि 2016 बैच के आईपीएस दीपक भूकर कानपुर में तैनात होने से पूर्व कस्टम विभाग में एसडीएम व मुरादाबाद में एएसपी के पद पर कार्यभार बखूभी संभाल चुके हैं,कानपुर में आने के बाद पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर ने मित्र पुलिस के स्लोगन को अमल में लाने की बात कही है। आईपीएस अधिकारी दीपक भूकर ने एसपी दक्षिण के पद पर तैनात होने के बाद कहा कि वह जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार और क्राइम पर ही मेन फोकस रखेंगे।