इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार को कौन नहीं जानता,अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में दिए गए एक भावात्मक मैसेज के लिए मशहूर हैं,अक्सर देखा गया है कि अक्षय कुमार उन फिल्मों में ही काम करना अधिक पसंद करते हैं, जिनमें कोई ऐसी कहानी हो जो देश के लोगों को प्रेरित कर सके लेकिन अक्षय कुमार के बारे में कुछ और भी ऐसी बातें हैं जो शायद आपको नहीं पता होंगी तो आज इस आर्टिकल में हम अक्षय कुमार के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट के बारे में जानेंगे।
अक्षय का असली नाम है हरि ओम
देश और दुनिया में सभी लोग अक्षय कुमार को उनके अक्षय नाम से ही जानते हैं,लेकिन अक्षय कुमार का नाम राजीव हरी ओम भाटिया है यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर को अमृतसर में हुआ था, 1967 में जन्मे अक्षय काना राजीव हरी ओम भाटिया हुआ करता था लेकिन फिल्मी दुनिया के लिए नाम बहुत ही मायने रखता है इसलिए राजीव हरी ओम भाटिया ने अपना नाम अक्षय कुमार कर लिया और बन गए अक्षय कुमार से खिलाड़ी कुमार।
मार्शल आर्ट में हैं मास्टर
अक्षय कुमार अपने जबरदस्त एक्शन के लिए भी जाने जाते हैं फिल्मों में वह एक्शन सींस को खुद ही रिड्यूस करते हैं और अधिकतर अपने एक्शन सीन को खुद ही एक्ट भी करते हैं,लेकिन अक्षय की इस मूर्ति के पीछे उनकी कड़ी मेहनत का राज है,अक्षय कुमार को बचपन से ही मार्शल आर्ट सीखने का शौक था,वही अक्षय कुमार का यह शौख बैंकॉक में पूरा किया,अक्षय कुमार ने बैंकॉक जाने के बाद मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली और वह मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट चैंपियन भी रह चुके हैं।
रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते थे
अक्षय के फिल्मी करियर के बारे में तो सभी को पता होगा लेकिन अक्षय में अपने करियर की शुरुआत खाना बनाने से की थी,अपनी स्ट्रगल के दिनों में अक्षय कुमार बैंकॉक चले गए थे,जहां पर उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी की जिसके बाद उनके खाना बनाने के शौक ने उन्हें बैंकॉक में ही शेफ बना दिया,निजी टीवी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने यह भी बताया था कि वह आज भी घर पर अक्सर खाना बनाते रहते हैं,उन्हें खाना बनाना पसंद है और वह इस में माहिर भी हैं।
दोस्त ने दी मॉडलिंग की सलाह
अक्षय कुमार अपने करियर के शुरुआती दिनों में स्ट्रगल करते हुए बैंकॉक चले गए थे, जहां पर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे थे साथ ही वेटर की जॉब और शेफ बनकर भी उन्होंने अपना काम चलाया है,लेकिन अक्षय के दोस्त ने उन्हें मॉडलिंग की सलाह दी,जिसके बाद अक्षय ने मॉडलिंग में कदम रखा और सिर्फ 2 दिनों में ही अक्षय ने इतने पैसे कमा लिए जो वह 1 महीने में भी जॉब करके नहीं कमा पाते थे, जिसके बाद अक्षय ने यह फैसला कर लिया कि अब मॉडलिंग में ही कैरियर बनाना है वहीं से शुरुआत होती है अक्षय के फिल्मी करियर की।
खिलाड़ियों के खिलाड़ी कैसे बने अक्षय?
अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है,इसके पीछे एक खास कारण है। लोगों ने अक्षय कुमार की खिलाड़ी अंदाज को बेहद पसंद किया और खिलाड़ी नाम से अक्षय की सभी फिल्में जबरदस्त हिट रही,जिसके बाद अक्षय को खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाने लगा। मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, खिलाड़ी 420,खिलाड़ी 786 से लेकर सबसे बड़ा खिलाड़ी के नाम से मशहूर फिल्म करने के बाद अक्षय का नाम खिलाड़ी कुमार पड़ गया।