देशव्यापी लॉकडाउन की जबसे समाप्ति हुई है और जबसे देश मे अनलॉक-1 शुरू है तबसे कोरोना संक्रमण भारत मे रोज नए कीर्तिमान बना रहा है। भारत मे अब रोजाना लगभग 10 हज़ार नये कोरोना मामले सामने आ रहे हैं,इसी के साथ भारत अब इटली को पीछे छोड़ विश्व का छठा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन गया है।
India reports 9887 new #COVID19 cases & 294 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 236657, including 115942 active cases, 114073 cured/discharged/migrated and 6642 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/1URmVp49Ww
— ANI (@ANI) June 6, 2020
आपको बता दें कि देश भर में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं,स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घण्टे में 9887 नए कोरोना मामले सामने आए हैं,और लगभग 300 लोगो की मौत भी संक्रमण के चलते पिछले 24 घण्टो में हुई है,यह आंकड़े देश के लिए काफी चिंताजनक हैं। गौरतलब है कि अब तक देश मे सबसे ज्यादा नये केस ओर मौत के आंकड़े कल के ही है और अब ये रोजाना बढ़ रहे हैं,इससे ये तो साफ होता है कि कोरोना महामारी देश भर में अपने पाव तेज़ी से पसार रही है।
यह भी पढ़ें :- कानपुर में नही थम रहा कोरोना संकट,काकादेव व कल्यानपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव
इटली को पीछे छोड़ने के बाद अब कोरोना के कदम तेज़ी से पूरे भारत मे फैल रहे हैं,एशियाई न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार अबतक कुल 2 लाख 34 हज़ार कोरोना केस सामने आए हैं वहीं अब भारत मे कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 36 हज़ार से भी ज्यादा है,जिसमे सवा लाख एक्टिव केस हैं और 6642 लोगो की अब तक मृत्यु हो चुकी है।