fees

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस के चलते शिक्षा माफियाओं के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

कानपुर में मां गंगा के पावन तट पर फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश अभिभावक विचार मंच अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक संघ तथा अन्य संस्थानों द्वारा संयुक्त रुप से सरसैया घाट पर विशाल प्रदर्शन किया गया,आपको बता दें कि कानपुर के अनेकों अभिभावकों ने हाथों में बैनर लेकर नो स्कूल नो प्लीज व नो स्कूल नो फीस लिखी हुई टीशर्ट पहनकर गंगा नदी में आज अधनग्न खड़े होकर अपने बच्चों की स्कूलों की फीस माफ करने के लिए निजी विद्यालयों तथा उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से गुहार लगाई,वहीं अभिभावकों ने नारे भी लगाए.”फीस गले की फांसी हैजनता भूखी प्यासी है,योगी बाबा रहम,करो कुछ तो अच्छा कर्म करो”इस प्रकार के नारे अभिभावकों ने लगाए।

fees

राकेश मिश्रा ने आगे कहा की कानपुर प्राइवेट स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के संरक्षक नागेंद्र स्वरूप जी ने जिस प्रकार से जिलाधिकारी कोष में ₹300000 दान किए हैं यह हम अभिभावक गणों द्वारा स्कूलों में जमा की गई शुल्कराशि से ही दान किया गया है ऐसे में जिलाधिकारी महोदय किस प्रकार से हम अभिभावक का हित रख सकेंगे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, मनीष शर्मा, विनीत कपूर, महेश्वरी बाबूलाल शारडा, लाला ठाकुर,अनिल गुप्ता, रवि शुक्ला राजीव शुक्ला,प्रदीप त्रिपाठी, संदीप त्यागी, नवीन अग्रवाल, सुशील मिश्रा, कुलदीप गुप्ता,अजित खोटे,विकास सोनकर, भगवानदीन,राजीव माहेश्वरी, दीपू नागवंशी,अमित शुक्ला, अमित खन्ना,विकास जायसवाल, अभिजीत गुप्ता,लव गुप्ता, मनीष गुप्ता छुहारा, विजय नारायण, ऐश्वर्य वर्मा, दीपक यादव, जितेन गुप्ता, आदि लोग रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.