ig mohit aggarwal

बर्रा के शिवनगर हॉटस्पॉट का निरक्षण करने पहुचें आईजी मोहित अग्रवाल

कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर में शुक्रवार को भी कोरोना से संक्रमित से संक्रमित 31 मरीज सामने आए, इसमें नए केस शिवनगर, बर्रा, डिप्टी पड़ाव, ककवन, टिकरा, कल्याणपुर, काकादेव, मछरिया, सुजातगंज, पोखरपुर, डफरिन, चमनगंज, गुजैनी और महिपतनगर क्षेत्र से आए हैं।

लगातार पांचवे दिन भी कानपुर में कोरोना ने जबरदस्त हमला किया,जिसके बाद से शहर के कई हॉटस्पॉट क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वही कानपुर दक्षिण के जनता नगर चौकी के अंतर्गत आने वाले बर्रा के शिव नगर हॉटस्पॉट कोरोना का केंद्र बनकर उभरा है,अबतक शिवनगर से लगभग 40 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद आज कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने कानपुर साउथ एसपी अपर्णा गुप्ता के साथ शिवनगर हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरक्षण किया,साथ मे गोविंद नगर क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि कानपुर में लगातार बढ़ रहे केस की वजह से अब यहां पर कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा उछलकर 495 पर पहुंच गया है,हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 310 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।गौरतलब हो कि कानपुर में लगातार बढ़ रहे केस की वजह से अब यहां पर कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा उछलकर 495 पर पहुंच गया है,हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 310 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.