देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने के बाद और अनलॉक-1 के शुरू होते ही देश भर में कोरोना मरीजो की संख्या ने बुलेट की रफ्तार पकड़ ली है। वही कानपुर में भी कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,जिसके बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। रोजाना दर्जनों कोरोना मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां अब बढ़ने लगी हैं।
आज से अनलॉक-1 की शुरुआत हो चुकी है,जिसके चलते आज कानपुर के हैलट अस्पताल के इमरजेंसी में अचानक सैकड़ो लोगो की भीड़ एक साथ उमड़ पड़ी,एक साथ इतने मरीज वो भी कोरोना काल मे देख कर इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर भी हक्का बक्का रह गए।
यह भी पढ़ें :- कानपुर:- बेजुबान हथिनी की हत्या,बीजेपी कार्यकर्ता ने केरल सरकार को पत्र के साथ भेजा अनानास
आपको बता दें कि लॉकडाउन में छूट मिलते ही कानपुर के हैलट अस्पताल पहुचीं ये मरीजों की भीड़ हैलट अस्पताल की ओपीडी न खुलने व उमस भरी गर्मी के कारण बढ़ गयी। इमरजेंसी में भी कोई उचित व्यवस्था न मिलने के बाद मरीज इधर उधर भटकने लगे जिसके बाद ये पूरा वाक्य मौजूदा डॉक्टरों के लिए चिं
ता का विषय बन गया।
गौरतलब है कि कानपुर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसके बाद अब कानपुर में कोरोना के 535 से भी ज्यादा मामले हो चुके हैं,जिसमे अबतक कुल 16 लोगो की मौत हो चुकी है और 316 लोग कोरोना से मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। वहीं शहर में अब 200 के लगभग एक्टिव केस हैं। बता दें कि पिछले डेढ़ हफ्ते में 20 एक्टिव केस से 200 एक्टिव केस हो चुके हैं जो कानपुर जिला प्रशासन के लिए बहुत की चिंताजनक बात है।