केरल में जनता द्वारा बेजुबान हथिनी पर किए गए अत्याचार के बाद हथिनी की मृत्यु हो गई,इसके बाद देशभर में मानवता को शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया। आज कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अंकित अग्रवाल ने केरल के राज्यपाल मुख्यमंत्री व घटना क्षेत्र मल्लारपुर के सांसद को बेजुबा पशुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पत्र भेजा,साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अंकित अग्रवाल ने उपहार स्वरूप फूल और अनानास भी बाय पोस्ट भेजा है।
केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या के बाद आज कानपुर में @BJP4UP के कार्यकर्ता अंकित अग्रवाल ने केरल सरकार को भेज पत्र,साथ भेजे फूल व अनानास ! pic.twitter.com/OxCkcNGSjF
— India19 News (@India19News) June 4, 2020
आपको बताते चलें कि कानपुर के बड़ा चौराहा स्थित पोस्ट आफिस मुख्यालय में बीजेपी सांसद अंकित अग्रवाल कई उपहार की पेटीयों के साथ पहुंचे,जिसके बाद अंकित अग्रवाल ने बताया कि जिस समय केरल राज्य में वर्षा ऋतु के आगमन का उत्साह मनाया जा रहा था,ठीक उसी समय एक गर्भवती हथनी को विस्फोटक पदार्थ खिलाया गया। जिसके बाद उस हथिनी की मृत्यु हो गई।
बाइट:- अंकित अग्रवाल (बीजेपी कार्यकर्ता) pic.twitter.com/wZdgcpZtEP
— India19 News (@India19News) June 4, 2020
प्रकृति पर्यावरण और पक्षियों के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है,उसे आज पूरा विश्व भोग रहा है वही अंकित अग्रवाल ने हथिनी की निर्मम हत्या पर केरल की सरकार से दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए पत्र व अनानास भेजा है।