हाथी

कानपुर:- बेजुबान हथिनी की हत्या,बीजेपी कार्यकर्ता ने केरल सरकार को पत्र के साथ भेजा अनानास

केरल में जनता द्वारा बेजुबान हथिनी पर किए गए अत्याचार के बाद हथिनी की मृत्यु हो गई,इसके बाद देशभर में मानवता को शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया। आज कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अंकित अग्रवाल ने केरल के राज्यपाल मुख्यमंत्री व घटना क्षेत्र मल्लारपुर के सांसद को बेजुबा पशुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पत्र भेजा,साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अंकित अग्रवाल ने उपहार स्वरूप फूल और अनानास भी बाय पोस्ट भेजा है।

 

आपको बताते चलें कि कानपुर के बड़ा चौराहा स्थित पोस्ट आफिस मुख्यालय में बीजेपी सांसद अंकित अग्रवाल कई उपहार की पेटीयों के साथ पहुंचे,जिसके बाद अंकित अग्रवाल ने बताया कि जिस समय केरल राज्य में वर्षा ऋतु के आगमन का उत्साह मनाया जा रहा था,ठीक उसी समय एक गर्भवती हथनी को विस्फोटक पदार्थ खिलाया गया। जिसके बाद उस हथिनी की मृत्यु हो गई।

 

प्रकृति पर्यावरण और पक्षियों के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है,उसे आज पूरा विश्व भोग रहा है वही अंकित अग्रवाल ने हथिनी की निर्मम हत्या पर केरल की सरकार से दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए पत्र व अनानास भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.