corona vaccine

कानपुर में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की प्रक्रिया शुरू,32 लोगों का हुआ चयन

कोरोना के भारतीय संक्रमण को देखते हुए अब कानपुर में भी कोरोना के ह्यूमन ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गई है,कानपुर आर्य नगर स्थित प्रखर हॉस्पिटल में वैक्सीन के हुमन ट्रायल को लेकर 32 लोगों को चिन्हित किया गया है,इन सभी को वॉलिंटियर के तौर पर स्क्रीनिंग कराई जाएगी और अगले 3 से 4 दिनों में वैक्सीन का ट्रायल भी इन्हीं लोगों पर किया जाएगा।

human trial corona

आपको बताते चलें कि इस ट्रायल के लिए 18 से 55 वर्ष की उम्र के स्वस्थ लोगों को चुना गया है,इस ट्रायल को लेकर दिल्ली से एम्स की एक टीम भी कानपुर पहुंची है,बता दें कि कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए उत्तर प्रदेश में कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल को चुना गया है,वही हॉस्पिटल के डॉक्टर जी०एस० कुशवाहा ने बताया कि इस हुमन ट्रायल के लिए आईसीएमआर,इंडियन इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी और भारत बायोटेक की गाइडलाइन को देख कर ही किया जाएगा।

corona vaccine

 

उन्होंने बताया कि अगर किसी भी शख्स पर हल्के से भी संक्रमण के लक्षण आएंगे,तो उस पर ट्रायल नहीं किया जाएगा,इसी के साथ ट्रायल किए जाने वाले शख्स के एंटीबॉडी भी नहीं होने चाहिए इसकी जांच भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.