कानपुर नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई,जब गोविंदपुरी पुल के ऊपर दो कारें आमने सामने से लड़ नहीं हादसा इतना भयानक था,कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए,वही गोविंदपुरी के नए पुल पर जाम लगने लगा।
तेज रफ्तार दो कारो की हुई टक्कर।
आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर
टक्कर लगने से गाड़ी में बैठे दो लोग हुए घायल।
पास के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गोविन्द पुरी पुल की घटना। pic.twitter.com/5uxoJUB1Jn
— India19 News (@India19News) July 18, 2020
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गाड़ियों को किनारे लगवाया और अन्य वाहनों के लिए रास्ते को खाली कराया, आपको बता दें कि सफेद कलर की कार गोविंदपुरी पुल पर उल्टी दिशा में आ रही थी,वहीं एक लाल रंग की कार गोविंदपुरी पुल पर चढ़ाई कर रही थी,दोनों ही कारों की रफ्तार तेज होने की वजह से यह हादसा हुआ हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस सड़क हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।