उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही हाईस्कूल की छात्रा का शव शनिवार देर रात आम के बाग में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
आसीवन थानाक्षेत्र के सिधौरा शाहपुर गांव निवासी मैकूलाल रैदास की बेटी ज्योती (15) हाईस्कूल की छात्रा थी. वह पांच साल से भानपुर के मजरा गजाखेड़ा निवासी नाना अंगनू के पास रहकर अमर शहीद गुलाब सिंह बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. शनिवार देर शाम स्कूल से देर घर पहुंची और खाना खाने के बाद बिना बताए घर से चली गई. काफी देर तक वापस न आने पर मामा संजय ने गांव में खोजा और रिश्तेदारों से भी जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला. देर रात घर से करीब 500 मीटर दूर उसके शव की सूचना मिला. मौके पर पहुंचे, तो आम के बाग में भांजी ज्योति का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला. परिजनों ने बताया कि मृतका तीन भाइयों में सबसे बड़ी थी. बेटी की मौत से मां कुसुमा, भाई दीपक, निखिल, मनू समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तफ्तीश में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परीक्षाओं को लेकर परेशान रहने की बात सामने आई है. वहीं, परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए हैं.