hallet

तमंचे से खिलवाड़ करते वक्त प्रेमिका को लगी गोली,प्रेमिका के पति के आते ही प्रेमी फरार

कानपुर में आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे,दरअसल प्रेमी युगल रंगरलिया मनाते वक्त तमंचे से खिलवाड़ कर बैठे,जिसके बाद मजाक मजाक में तमंचे से गोली चल गयी और प्रेमिका के जा लगी,जिसके बाद आनन फानन में प्रेमी ने प्रेमिका को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने तुरंत ही युवती को हैलट रेफर कर दिया।

hallet

हैलट अस्पताल में डॉक्टरों से प्रेमी ने झूठ बोल कर लड़की को भर्ती कराया,प्रेमी ने बताया कि युवती जीने से गिर गयी है,वहीं युवती के घायल होने की सूचना पाकर युवती का पति व परिवारजन भी हैलट अस्पताल पहुंच गए,जिसके बाद मौका लगते ही प्रेमी फरार हो गया,वहीं जब डॉक्टरों ने प्रेमिका का सिटी स्कैन किया तो उनके होश फाख्ता हो गए,जिसके बाद डॉक्टरों ने गोली लगने की बात बताई,वहीं युवती ने भी बाद में पूरी जानकारी डॉक्टरों को दी है।

फिलहाल युवती का इलाज हैलट में चल रहा है,और प्रेमी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.