sanjeet yadav

संजीत को जहां छिपाया था,उस घर की जाँच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम

कानपुर के संजीत यादव अपहरण एवं हत्या कांड मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने के बाद और फॉरेंसिक टीम उस घर की जांच के लिए पहुंची जहां अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के बाद संजीत को रखा था,रतनलाल नगर स्थित इस मकान में आज फॉरेंसिक टीम के साथ संजीत के परिजन भी पहुंचे,अपहरणकर्ताओं ने बताया था कि अपहरण के बाद संजीत को यहीं रखा था,इसके बाद हत्या कर शव को पांडु नदी में फेंक दिया था।

 

फॉरेंसिक टीम के मुताबिक घर से खाली गिलास कोल्ड ड्रिंक की बोतल और कपड़ा मिला है,फॉरेंसिक टीम के प्रभारी पीके श्रीवास्तव बात पूरे घर को साफ कर दिया गया था,जिसके बाद आज फॉरेंसिक टीम नहीं केमिकल डाल कर चेक किया तो जगह-जगह दीवारों पर और अन्य जगहों पर खून के निशान मिले हैं,यही नहीं उनका कहना है कि फॉरेंसिक जांच में यह भी पाया गया कि जो खून घर से निकला है वह किसी इंसान की शरीर का खून है,जिसे एक साक्षी मानकर इकट्ठा कर लिया गया है,जिसकी अब जांच की जाएगी।

sanjeet yadav

बता दें कि पीड़ित पिता का कहना है कि उनको पुलिस की किसी भी बात पर विश्वास नहीं है,सब बनावटी बातें हैं। हमको सिर्फ अपने बच्चे का शव चाहिए,ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि 1 महीने के बाद बीत जाने के बाद मृतक संजीत का शव आखिर कब मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.