कानपुर के संजीत यादव अपहरण एवं हत्या कांड मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने के बाद और फॉरेंसिक टीम उस घर की जांच के लिए पहुंची जहां अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के बाद संजीत को रखा था,रतनलाल नगर स्थित इस मकान में आज फॉरेंसिक टीम के साथ संजीत के परिजन भी पहुंचे,अपहरणकर्ताओं ने बताया था कि अपहरण के बाद संजीत को यहीं रखा था,इसके बाद हत्या कर शव को पांडु नदी में फेंक दिया था।
कानपुर के बर्रा संजीत कांड मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने के बाद आज 5 दिन बाद फॉरेंसिक टीम उस घर मे पहुची जहां पर अपहरणकर्ताओं ने संजीत को रखा था और उनके द्वारा बताया गया था कि यही पर हत्या कर शव को ले जा कर पांडु नदी में फेंका था।@kanpursouthpol @igrangekanpur @dgpup pic.twitter.com/jXS8bByNLn
— India19 News (@India19News) July 28, 2020
फॉरेंसिक टीम के मुताबिक घर से खाली गिलास कोल्ड ड्रिंक की बोतल और कपड़ा मिला है,फॉरेंसिक टीम के प्रभारी पीके श्रीवास्तव बात पूरे घर को साफ कर दिया गया था,जिसके बाद आज फॉरेंसिक टीम नहीं केमिकल डाल कर चेक किया तो जगह-जगह दीवारों पर और अन्य जगहों पर खून के निशान मिले हैं,यही नहीं उनका कहना है कि फॉरेंसिक जांच में यह भी पाया गया कि जो खून घर से निकला है वह किसी इंसान की शरीर का खून है,जिसे एक साक्षी मानकर इकट्ठा कर लिया गया है,जिसकी अब जांच की जाएगी।
बता दें कि पीड़ित पिता का कहना है कि उनको पुलिस की किसी भी बात पर विश्वास नहीं है,सब बनावटी बातें हैं। हमको सिर्फ अपने बच्चे का शव चाहिए,ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि 1 महीने के बाद बीत जाने के बाद मृतक संजीत का शव आखिर कब मिलता है।